CG ब्रेकिंग न्यूजः दुर्ग के एसपी समेत 10 अधिकारियों और जवानों को गलेंट्र्री अवार्ड, आईजी संजीव शुक्ल, देशमुख को विशिष्ट सेवा और पाल, सुंदरराज, कुकरेजा को सराहनीय सेवा मैडल
CG NEWS: रायपुर। भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पदकों को ऐलान कर दिया है। इनमें इस बार सबसे अधिक 15 अधिकारियों और जवानों को वीरता पदक याने गलेंट्री अवार्ड दिया गया है। गलेंट्री अवार्ड पाने वालों में दुर्ग एसपी डॉ0 अभिषेक पल्लव, मालिक राम इंस्पेक्टर, एलरिक लकड़ा एसआई, महेद्र पोटाई एसआई, सुके रामनाद एचसी, स्व0 जयलाल उईके एचसी, स्व0 कनरे उसेंडी सीटी, स्व0 श्यामकिशोन शर्मा एसआई, रामअवतार पटेल एएसआई, जुलेश्वर सोनवानी पीएल कमांडर, हजारे लाल मौर्या एएसआई, सुकुराम नरेटी एसआई, बलराम उसेंडी एसआई, राजकुमार सालाम एचसी, हरिशंकर प्रसाद कंवर इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा विशिष्ट सेवा पदक में आईजी संजीव शुक्ला और विष्णु प्रसाद देशमुख का नाम शामिल हैं तो वहीं सराहनीय सेवाओं के लिए आईजी ओपी पाल, सुंदरराज और राजेश कुकरेजा का नाम शामिल है। देखें लिस्ट...
विशिष्ट सेवा पदक:-आईजी संजीव शुक्ला व विष्णु प्रसाद देशमुख इंस्पेक्टर एसआईबी पुलिस हेडक्वार्टर
सराहनीय सेवा पदक:-सुंदरराज पी आईजी बस्तर रेंज
ओपी पाल आईपीएस पुलिस मुख्यालय
राजेश कुकरेजा ओएसडी सारंगढ़ बिलाईगढ़,
विजय पांडेय एडिशनल एसपी एसटीएफ दुर्ग
रतिराम नेताम कंपनी कमांडर 19 पोखरन बटालियन सीएएफ जगदलपुर
रामनरेश यादव सब इंस्पेक्टर मानपुर राजनांदगांव
जितेंद्र सिंह एएसआई सीआईडी रायपुर
खेमराज जैन एएसआई प्रतापपुर काँलेर
एन रमैया राव प्रधान आरक्षक पुलिस हेड क्वार्टर रायपुर
जयंत कुमार पैकरा प्रधान आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग
राष्ट्रपति वीरता पदक:-
डाक्टर अभिषेक पल्लव दुर्ग एसपी, मालिक राम निरीक्षक, अलरिक लकरा सब इंस्पेक्टर, महेंद्र पोटाई सब इंस्पेक्टर, सुक्कू राम नाग प्रधान आरक्षक, जयलाल उइके प्रधान आरक्षक, कनेर उसेंडी सीटी, श्याम किशोर शर्मा एसआई, रामावतार पटेल एएसआई पीएमजी, दिलेश्वर कुमार सोनवानी प्लाटून कमांडर पीएमजी, हजारी लाल मौर्या एएसआई पीएमजी, सुक्कू राम नरेटी एएसआई, बलराम उसेंडी एसआई पीएमजी, राजकुमार सलाम प्रधान आरक्षक पीएमजी, हरिशंकर प्रताप सिंह कंवर निरीक्षक पीएमजी