CG Assembly Monsoon Session तोरवा बैंक में 109 किसानों का डूबे पैसा की वापसी को लेकर मंत्री चौबे ने सदन में दी यह बड़ी जानकारी
CG Assembly Monsoon Session
CG Assembly Monsoon Session रायपुर। जिला सहकारी बैंक तोरवा में किसानों का पैसा डूबने का मामला आज सदन में उठा। प्रश्नकाल में धरमलाल कौशिक के प्रश्न के उत्तर में मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि बैंक में 109 किसानों का पैसा फंसा है। नौ किसानों को राशि वापस कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की फार्रेंसिक सहित अन्य जांच चल रही है। इसमें तीन- चार महीने का वक्त लग सकता है।
इससे पहले कौशिक ने कहा कि किसानों को पैसा वापस नहीं हुआ है। एक वर्ष हो गया। मैंने कलेक्टर सहित सभी लोगों से बात किया हूं, लेकिन किसानों का पैसा वापस नहीं मिला है।
चौबे ने बताया कि 2015 से यह प्रकरण है। यह मामला 109 किसाानों का है। खुशबू शर्मा के साथ ही सात अन्य के खिलाफ भी अपराध दर्ज हुआ है। बाकी किसानों का पैसा वापस करने में तीन- चार महीने का वक्त लग सकता है।
मंत्री ने बताया कि धीरेंद्र दुबे भारतीय किसान संघ, मिणशंकर कौशिक, पीडि़त किसान सिमित और कृषक खातेदारों के द्वारा शिकायत की गई है। प्रकरण के संबंध में बैंक ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। जांच समिति से प्राप्त अंतरिम प्रतिवेदन में शिकायत प्रमाणित पाई गई है। अंतरिम प्रतिवेदन के आधार पर दोषी कर्मचारी खुशबू शर्मा लिपिक सह कम्पयूटर ऑपरेटर को निलंबित किया गया।