CG Assembly Monsoon Session राज्य के स्कूलों में किलोल खरीदी पर उठा सवाल, मंत्री चौबे ने कहा कि चंद्राकर नहीं हो सकते संतुष्ट
CG Assembly Monsoon Session

CG Assembly Monsoon Session रायपुर। किलोल पत्रिका की खरीदी को लेकर सदन में जमकर बहस हुई। अजय चंद्राकर के इस सवाल पर मंंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया।
चंद्राकर ने पूछा कि मिटिंग टीए पत्रिका खरीदने का निर्देश है क्या। मंत्री चौबे ने बताया अकस्मिक व्यय से खरीदी जाती है। मंत्री चौबे ने बताया कि केवल किलोल के लिए आदेश नहीं है सभी पत्र- पत्रिकाओं के लिए आदेश है। इसकी सरकार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर खरीदी गई थी।
चंद्राकर ने पूछा कि कितनी पत्रिका सीधे खरीदते हैं। आपने सिर्फ किलोल खरीदा है या सभी तरह की पत्रिका खरीदने का निर्देश दिया।
चौबे ने कहा कि जांच जैसी कोई बात नहीं है। सारी पत्रिकाओं को खरीदने की अनुमति है। संकुल के लोग खरीदते हैं। कोई छिपाने की बात नहीं है। हमने किलोल के लिए आदेश दिया है। लाइब्रेरी के लिए भी सभी तरह की बाल पत्रिकाओं के लिए आदेश जारी किया जाता है।
चंद्राकर ने कहा कि टीए मद को लेकर मेरा प्रश्न है। इस पर मंत्री ने कहा कि मैं उत्तर सही दे रहा हूं। मंत्री चौबे ने कहा कि चंद्राकर यदि उत्तर से संतुष्ट होना चाहेगें तो संतुष्ट होगे, लेकिन वे जीवन से ही संतुष्ट नहीं है। इस पर अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सप्ताहभर के भीतर पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश मंत्री चौबे को दिया है।