Begin typing your search above and press return to search.

CG- कांग्रेस नेता के घर सशस्त्र लूट: हथियारबंद लुटेरों ने महिलाओं को डराया धमकाया और गहने उतरवाए, 50 हजार कैश ले भागे

गुरुवार की रात ऐसे समय वारदात को अंजाम दिया जब घर पर कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
X

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

By NPG News

अंबिकापुर, 22 अप्रैल 2022। बिलासपुर में हथियारबंद लुटेरों द्वारा सराफा दुकान में लूट की कोशिश के 6 घंटे बाद सीतापुर के केरजु गांव में तीन लुटेरों ने कांग्रेस नेता के घर को निशाना बनाया। गुरुवार की रात 8 बजे यह घटना हुई तब कांग्रेस नेता सुरेंद्र अग्रवाल के घर पर सिर्फ महिलाएं थीं। लुटेरों ने कट्टा दिखाकर महिलाओं के गहने उतरवा लिए और 50 हजार कैश लूटकर भाग गए। केरजु गांव सीतापुर के साथ जशपुर के कांसाबेल थाना क्षेत्र से भी लगा हुआ है। दोनों थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक हथियारबंद लुटेरों ने दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा कर गले से सोने की चेन और कान की बाली लूट ली। इसके बाद उनकी बहू के गले से सोने की चैन और कान की बाली उतरवा लिया। इसके बाद घर में 50 हजार कैश रखे थे, उसे भी लिया और बाइक से फरार हो गए। घटना में तीन लोग शामिल थे, जिनमें एक बाइक पर घर के बाहर नजर रख रहा था और दो घर में घुसे थे। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र अग्रवाल घटना के वक्त सीतापुर में थे और उनके दोनों बेटे रायपुर में थे। पुलिस को इसी बात से शक है कि घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है, जिसे परिवार के मूवमेंट की जानकारी थी।

Next Story