Begin typing your search above and press return to search.

CG: कलेक्ट्रेट पर नाराज़ ग्रामीणों का धावा.. बैरिकेड तोड़ अंदर घुसे..पुलिस ने लहराई लाठियाँ तो पीछे हटे ग्रामीण

CG: कलेक्ट्रेट पर नाराज़ ग्रामीणों का धावा.. बैरिकेड तोड़ अंदर घुसे..पुलिस ने लहराई लाठियाँ तो पीछे हटे ग्रामीण
X
By NPG News

नारायणपुर,1 अप्रैल 2022। ज़िला कलेक्टर से मिलकर बीस सूत्रीय माँग पत्र सौंपने और उस पर चर्चा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुँचे रावघाट संघर्ष समिति के सदस्यों का आक्रोश भड़क गया और सभी एक साथ अंदर घुसने की क़वायद करने लगे। तपती धूप में इंतज़ार करते ग्रामीणों का जत्थे ने कलेक्ट्रेट के बैरिकेड को तोड़ दिया और दौड़ते हुए अंदर जाने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठियाँ लहराईं तो ग्रामीण पीछे हट गए। इसके पहले जबकि हंगामा हुआ नारायणपुर कप्तान सदानंद कुमार ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे प्रतिनिधिमंडल भेजने का आग्रह कर चुके थे, लेकिन ग्रामीण बेक़ाबू हो गए। रावघाट संघर्ष समिति के सदस्यों का नेतृत्व करने वालों ने भी हंगामे के ठीक पहले शांत करने की कोशिश की, लेकिन भड़के ग्रामीणों का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ।

पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है। ग्रामीण रावघाट संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट हुए हैं, और वे नौकरी, मुआवज़ा,ग्राम सभा में प्रस्ताव के बग़ैर कोई काम नहीं करने,आउटसोर्सिंग पर पूरी तरह रोक, ग्राम देवता देव स्थल को ना हटाए जाने, बेहतर शिक्षा, चिकित्सा तथा माईनिंग का टैक्स प्रभावित ग्राम पंचायतों को देने जैसी बीस सूत्रीय माँगो पर तत्काल समाधान के लिए अडिग हैं।

पुलिस द्वारा लाठी लहराए जाने के बाद भीड़ नियंत्रित हो गई लेकिन संघर्ष समिति के तेवर अब भी गर्म है और वे हर सूरत अपनी माँगो पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही चाहते हैं।

Next Story