Begin typing your search above and press return to search.

ACB कार्रवाई बिग-ब्रेकिंगः रिश्वत लेते ईई, एसडीओ, सब इंजीनियर गिरफ्तार, बिल पास कराने मांगा 24 लाख, पैसा लेते एसीबी टीम के हत्थे चढ़ गए

ACB कार्रवाई बिग-ब्रेकिंगः रिश्वत लेते ईई, एसडीओ, सब इंजीनियर गिरफ्तार, बिल पास कराने मांगा 24 लाख, पैसा लेते एसीबी टीम के हत्थे चढ़ गए
X
By NPG News

रायपुर 17 जून 2022। कोंडागांव से एक बड़ी खबर आ रही है। एसीबी टीम ने जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं, अफसरों ने बिल पास कराने 24 लाख रुपए मांगा था। इसकी पहली किश्त के तौर पर एक लाख 30 हजार लेते तीनों ट्रेप हो गए। पता चला है, ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी के आला अधिकारियों से की थी। एसीबी चीफ आरिफ शेख और एसपी पंकज चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाई गई। पकड़े गए अधिकारियों में कोंडागांव ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और उप अभियंता डीके आर्या है।

दरअसल, ठेकेदार ने जगदलपुर एसीबी में शिकायत की थी कि जल संसाधन विभाग में निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रुपए का निर्माण कार्य प्राप्त हुआ था। निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर ने 24 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी और ईओडब्ल्यू के निदेशक आरिफ एच शेख ने गंभीरता से लिया और एसपी पंकज चंद्रा को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। जगदलपुर एसीबी/ईओडब्ल्यू टीम ने कार्रवाई करते हुए आज तीनों अधिकारियों को 1 लाख 30 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

तीनों इंजीनियरों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। ठेकेदार को रकम लेकर कोंडागांव के सिंचाई कालोनी स्थित एसडीओ के बंगले भेजा गया। ठेकेदार से एसडीओ ने जैसे ही पैसे लिए, बाहर संकेत का इंतजार कर रही एसीबी टीम ने भीतर धावा बोलकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अफसरों ने बताया कि एसडीओ के बंगले में रिश्वत की रकम लेने तीनों अधिकारी बैठे हुए थे।तीनो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Next Story