पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे ठिकानों पर CBI का छापा: तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक, मुंबई सहित 9 ठिकानों पर कार्रवाई जारी...कार्ति चिदंबरम बोले- कितनी बार पड़ी रेड....
नईदिल्ली 17 मई 2022. CBI ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चीन के 250 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने कुल 9 जगहों पर छापे मारे हैं। तमिलनाडु और मुंबई में तीन तीन जगहों पर छापेमारी चल रही है। वहीं, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में 1-1 जगह छापेमारी हुई है।
इस बीच कार्ति ने अपने ठिकानों पर रेड को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'मैं तो गिनती भी भूल गया है, कितनी बार ऐसा हो चुका है? इसका एक रिकॉर्ड होना ही चाहिए।' सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने कार्ति और पी. चिदंबरम के घर समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों का कहना है कि विदेश से पैसे हासिल करने के एक मामले में सीबीआई ने एक नया केस दर्ज किया है। उसी के तहत छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि कार्ति चिदंबरम ने 2010 से 2014 के दौरान यह रकम हासिल की थी। इससे पहले सीबीआई ने प्राथमिक जांच के लिए केस दर्ज किया था। जांच किए जाने के बाद उसे एफआईआर में तब्दील कर दिया गया है।
I have lost count, how many times has it been? Must be a record.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) May 17, 2022