Begin typing your search above and press return to search.

बाघ के शावक का शव: अचानकमार में बाघ के शावक का शव मिला, PCCF वाइल्डलाइफ पहुंचे ATR, वन अमले के पास विस्तृत जानकारी नही

बाघ के शावक का शव: अचानकमार में बाघ के शावक का शव मिला, PCCF वाइल्डलाइफ पहुंचे ATR, वन अमले के पास विस्तृत जानकारी नही
X
By NPG News

NPG.NEWS

बिलासपुर, 25 नवंबर 2021। अचानकमार टाइगर रिज़र्व में बाघ के शावक का शव मिला है। खबरें हैं कि शव दो दिनों तक पड़ा रहा और वन अमले की तंद्रा आज टूटी। इस मसले को लेकर लगातार वन अधिकारियों से संपर्क करने की क़वायद की गई लेकिन फ़ोन पर कोई उपलब्ध नहीं हुआ।

सूत्रों के अनुसार शावक अथवा बाघ का शव टिंगीपुर गाँव के पास मिला है। वाइल्ड लाइफ़ को लेकर सक्रिय जानकार यह बताते हैं कि इस इलाक़े में पहले भी घटनाएँ हुई हैं।

बाघ अथवा उसके शावक की मौत कैसे हुई और वन अमले को वहाँ पहुँचने में क्या वाक़ई दो दिन लग गए इसे लेकर प्रश्न फ़िलहाल अनुत्तरित हैं।

खबर जबकि क़रीब क़रीब लिखी जा चुकी थी, वाइल्डलाइफ़ पीसीसीएफ़ पी व्ही नरसिम्हाराव से दूरभाष पर संवाद हुआ उन्होंने कहा -

*"मैं विस्तार से जानकारी कल दे पाउँगा.. शव ATR में नहीं मिला है.. मैं अभी यही पहुँचा हूँ.. कल जानकारी दे पाउँगा"*

उधर, डायरेक्टर जगदीशन ने कहा, शिकार की आशंका नहीं है, पोस्टमार्टम के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

Next Story