बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स से पटी राजधानी, दुल्हन की तरह सजाया गया कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा में 1000 से अधिक जवान तैनात
रायपुर, 3 फरवरी 2022। कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के रायपुर दौरे के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। खासकर कार्यक्रम स्थल को। CM भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत अन्य नेताओं के होर्डिंग्स से शहर पट गया है.
राहुल करीब 12 बजे के आसपास रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। साढ़े दस बजे उनका निजी विमान दिल्ली से उडान भरा है। 11.50 और 12 बजे के बीच उनके रायपुर पहुंचने का अनुमान है।सरकार और पार्टी ने राहुल का ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की है। रायपुर को बैनर, पोस्टर और होर्डिग्स से पाट दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत न केवल मंत्रियों के होर्डिग्स लगे हैं बल्कि संसदीय सचिव, सांसद, विधायक और संगठन के उपर से लेकर नीचे तक के नेताओं के बैनर और होर्डिग्स लगाए गए हैं। राजधानी में बैनर, पोस्टर और होर्डिग्स को देखकर कहा जा सकता है, जैसे नेताओं में राहुल के स्वागत की होड़ मच गई है। एयरपोर्ट से लेकर वीवीआईपी रोड, जीई रोड, रिंग रोड को पोस्टरों, बैनरों और होर्डिंग्स से पाट दिया गया है। राहुल यहां तीन बड़ी योजनाओं का आगाज और शुरूआत करेंगे। इनमें राहुल गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, सेवाग्राम और अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखना शामिल है।