Begin typing your search above and press return to search.

भीख मांगने आई महिलाओं ने दुकान से पार किए साढ़े 7 लाख रूपए, सीसीटीवी की मदद से ऐसे पकड़ाई...

भीख मांगने आई महिलाओं ने दुकान से पार किए साढ़े 7 लाख रूपए, सीसीटीवी की मदद से ऐसे पकड़ाई...
X
By NPG News

बिलासपुर/19 फरवरी,2022- न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र के लोधीपारा स्थित बर्तन दुकान में भीख मांगने के लिए आई महिलाओं ने सात लाख 50 हजार स्र्पये से भरा बैग पार कर दिया। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर महिलाओं की तलाश की। इससे मिली जानकारी के बाद आरोपित तीन महिला और एक किशोरी को घुटकू रेलवे स्टेशन में पकड़ लिया गया है। महिलाएं अपने आप को नागपुर के सीतावर्दी की रहने वाली बता रही हैं। उनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि सरकंडा के लोधीपारा लक्ष्मी निवास परिसर में रहने वाले जयराम अग्रवाल राधाकृष्ण मंदिर के पास बर्तन दुकान का संचालन करते हैं। शनिवार की सुबह वे दुकान में अपने कर्मचारियों के साथ थे। इसी बीच तीन महिलाएं और एक किशोरी उनकी दुकान में भीख मांगने के लिए आईं। महिलाओं ने दुकान संचालक को अपनी बातों में उलझाकर काउंटर के पास रखे सात लाख 50 हजार स्र्पये से भरे बैग को पार कर दिया। उनके जाने के बाद उन्होंने स्र्पयों से भरे बैग की तलाश की। स्र्पये नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी सरकंडा थाने में दी। इस पर सरकंडा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। इसके बाद उन्होंने आसपास के दुकानों का सीसीटीवी फुटेज लिया। इसमें संदेही महिलाएं आटो से कोनी की ओर जाती दिखीं। पुलिस ने आटो की तलाश श्ाुरू कर दी। आटो चालक से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने घुटकू रेलवे स्टेशन में दबिश देकर रंजना पवार(35), कविता राठौर(45), सोनी राठौर(28) व एक किशोरी सभी निवासी नागपुर सीतावर्दी महाराष्ट्र को पकड़ लिया। महिलाओं के कब्जे से स्र्पये से भरा बैग जब्त कर पूछताछ की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपित महिलाओं को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना को पेशेवर तरीके से अंजाम दिया है। इससे महिलाओं के अन्य मामलों में शामिल होने की भी जानकारी मिल सकती है। आशंका है कि उनके कुछ और साथ भी जिले में सक्रिय हैं।

Next Story