Begin typing your search above and press return to search.

Cabinet Reshuffle: साय कैबिनेट में फेरबदल!: कुर्सी पर मंडराया खतरा तो परफॉर्मेंस दिखाने में जुटे मंत्री, देखें कौन-कौन हैं दावेदर...

Cabinet Reshuffle: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद छत्‍तीसगढ़ की कैबिनेट में नए मंत्री की इंट्री के साथ फेरबदल की चर्चा ने मंत्रियों की धड़कने बढ़ा दी है। कौन बाहर होगा, कौन अंदर यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है, लेकिन कुर्सी बचाने और कुर्सी पाने की रस्‍साकशी तेज हो गई है।

Cabinet Reshuffle: साय कैबिनेट में फेरबदल!: कुर्सी पर मंडराया खतरा तो परफॉर्मेंस दिखाने में जुटे मंत्री, देखें कौन-कौन हैं दावेदर...
X
By Sanjeet Kumar

Cabinet Reshuffle: रायपुर। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय कैबिनेट में 6 जून के बाद नए सदस्‍य (मंत्री) की इंट्री तय है, क्‍योंकि एक मंत्री का पद खाली है। पार्टी नेताओं की राय में लोकसभा चुनाव की वजह से एक कुर्सी और खाली होगी। पार्टी के नेता मानकर चल रहे हैं कि राज्‍य के कैबिनेट मंत्री और रायपुर संसदीय सीट से प्रत्‍याशी बृजमोहन अग्रवाल जीत रहे हैं। ऐसे में साय कैबिनेट में 2 स्‍थान बन रहा है। इन दोनों कुर्सियों के लिए जोड़तोड़ के बीच कैबिनेट से कुछ चेहरों को बाहर किए जाने की भी चर्चा है। ऐसे में दूसरे विधायकों को भी मंत्री की कुर्सी नजर आ रही है। इधर, कुर्सी बचाए रखने के लिए कुछ मंत्री परफॉर्मेंस और सक्रियता दिखाने की होड़ में लग गए हैं।

मौजूदा कैबिनेट की समीकरण

राज्‍य कैबिनेट में अभी मुख्‍यमंत्री सहित 12 मंत्री हैं। इनमें सरगुजा संभाग से सीएम सहित 4 मंत्री हैं। वहीं 3 बिलासपुर संभाग, रायपुर व दुर्ग संभाग से 2-2 और बस्‍तर संभाग से केवल एक मंत्री हैं। बीजेपी सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। बिलासपुर की 24 में से केवल 10 सीट बीजेपी के पास है। रायपुर और दुर्ग संभाग की 20-20 सीटों में क्रमश: 12 और 10 सीट पर बीजेपी जीत है, जबकि बस्‍तर संभाग की 12 में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्‍जा है। जातिगत समीकरण के लिहाज से देखा जाए तो 6 मंत्री ओबीसी वर्ग के हैं। 3 अनुसूचित जनजाति, 2 सामान्‍य और एक अनुसूचित जाति वर्ग के हैं।

बस्‍तर संभाग की सबसे दावेदारी मजबूत

संभागीय समीकरण के लिहाज से 12वें मंत्री के लिए बस्‍तर संभाग की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। इस संभाग की 12 में से 8 सीटें बीजेपी के पास है। वहीं, संभाग से कैबिनेट में एक मात्र केदार कश्‍यप को मंत्री बनाया गया है। इस संभाग से पूर्व मंत्री और बीजेपी राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष लता उसेंडी और पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

रायपुर और दुर्ग संभाग से ज्‍यादा दावेदार

कैबिनेट में खाली पड़ी एक कुर्सी और रिक्‍त होने वाली संभावित एक कुर्सी के लिए सबसे ज्‍यादा दावेदार रायपुर और दुर्ग संभाग के हैं। इनमें नए और पुराने दोनों चेहरे शामिल हैं। मंत्री पद के लिए अजय चंद्राकर को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। चंद्राकर रमन सरकार में 10 साल मंत्री रहे हैं। पुराने चेहरों में राजेश मूणत भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। मौजूदा कैबिनेट में दोनों संभाग से 2-2 मंत्री हैं। दुर्ग संभाग से नए चेहरें के रुप में गजेंद्र यादव को भी मंत्री पद का मजबूत प्रत्‍याशी माना जा रहा है। बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल पूर्ववर्ती रमन सरकार में 15 साल तक मंत्री रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें भी मंत्री पद की उम्‍मीद है, लेकिन इस संभाग उप मुख्‍यमंत्री सहित कैबिनेट में 3 मंत्री है।

कैबिनेट सदस्‍यपदवर्गसंभाग

विष्‍णुदेव साय

मुख्‍यमंत्री

एसटी

सरगुजा

राम विचार नेताम

मंत्री

एसटी

सरगुजा

श्याम बिहारी जायसवाल

मंत्री

ओबीसी

सरगुजा

लक्ष्मी राजवाड़े

मंत्री

ओबीसी

सरगुजा

अरुण साव

उपमुख्यमंत्री

ओबीसी

बिलासपुर

ओ. पी. चौधरी

मंत्री

ओबीसी

बिलासपुर

लखनलाल देवांगन

मंत्री

ओबीसी

बिलासपुर

बृजमोहन अग्रवाल

मंत्री

सामान्‍य

रायपुर

टंक राम वर्मा

मंत्री

ओबीसी

रायपुर

विजय शर्मा

उप मुख्यमंत्री

सामान्‍य

दुर्ग

दयाल दास बघेल

मंत्री

एससी

दुर्ग

केदार कश्यप

मंत्री

एसटी

बस्‍तर

संभागवार बीजेपी की सीटें और मंत्री पद

संभागकुल सीटबीजेपीजीत का प्रतिशतमंत्री पद

सरगुजा

14

14

100

04

बस्‍तर

12

08

66.66

01

रायपुर

20

12

60

02

दुर्ग

20

10

50

02

बिलासपुर

24

10

41.66

03


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story