Begin typing your search above and press return to search.

cabinet reshuffle: मरकाम की इंट्री के बाद छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट में बदलाव, सिंहदेव, चौबे और साहू सहित इन मंत्रियों को मिला यह विभाग

cabinet reshuffle

cabinet reshuffle: मरकाम की इंट्री के बाद छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट में बदलाव, सिंहदेव, चौबे और साहू सहित इन मंत्रियों को मिला यह विभाग
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने आज सुबह राज्‍य के कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। मरकाम को डॉ. प्रेमसाय सिंह के स्‍थान पर कैबिनेट में जगह मिली है। डॉ. टेकाम स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग के मंत्री थे।

मरकाम की कैबिनेट में इंट्री के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया। डिप्‍टी सीएम सिंहदेव को स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, रविंद्र चौबे से कृषि लेकर स्‍कूल शिक्षा की जिम्‍मेदारी दी गई है।

इसी तरह ताम्रध्‍वज साहू का कद बढ़ाते हुए उनके मौजूदा विभागों के साथ कृषि विभाग की भी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। नए मंत्री मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है।

इस बदलाव से पहले यह थी विभागों की स्थिति

भूपेश बघेल- सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, ऊर्जा, खनिकर्म, जनसम्पर्क, इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो

त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी)

ताम्रध्वज साहू- लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन

रविन्द्र चौबे- संसदीय कार्य ,कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास

प्रेमसाय सिंह- स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता

मोहम्मद अकबर- परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग

कवासी लखमा- वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग

शिव कुमार डहरिया- नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम

अनिला भेंड़िया- महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण

जयसिंह अग्रवाल- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टाम्प

गुरु रुद्रकुमार- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग

उमेश पटेल- उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग

अमरजीत सिंह भगत- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story