Begin typing your search above and press return to search.

बस पलटी, 2 की मौत: यूपी से बिलासपुर लौट रहे मजदूरों की बस कवर्धा के पोलमी घाट में पलटी, 20 से अधिक घायल

बस पलटी, 2 की मौत: यूपी से बिलासपुर लौट रहे मजदूरों की बस कवर्धा के पोलमी घाट में पलटी, 20 से अधिक घायल
X
By NPG News

कवर्धा। यूपी से बिलासपुर लौट रहे मजदूरों की बस कवर्धा से 70 किलोमीटर दूर पोलमी घाट के पास पलट गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक घायल हैं। सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासन को पीड़ितों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर, महासमुंद और ओडिशा के लोग मजदूरी करने उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर गए हुए थे। वहां से वे स्पेशल बस कर वापस लौट रहे थे। बस जब पंडरिया विकासखण्ड के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी घाट से गुजर रही थी, तब आगर पानी मोड़ के पास 25 फीट गहरी खाई में गिर गयी।


जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते चालक मोड़ में नियंत्रण नहीं रख सका और बस खाई में गिर गई। घटना शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। बस के खाई में गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को रायपुर रिफर किया गया है तो वहीं बाकी को पंडरिया व कुकदूर के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया है। बस नंदिनी बस सर्विस की थी जिसका क्रमांक MP 19 P2356 है।


जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची तब तक घाटी में अंधेरा छा चुका था। बस के नीचे दो बच्चियां दब गयी थी, जिन्हें बचाया नहीं जा सका। एक बच्ची सिमर मांझी पिता कैलाश मांझी उम्र साढ़े तीन वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना धर्म बांदा जिला नवापारा ओडिशा व दूसरी बच्ची का नाम रागिनी साहू पिता रामनाथ साहू उम्र 9 वर्ष ग्राम गड़बड़ा थाना पिथौरा जिला महासमुंद है।

Next Story