JIO ग्राहक के लिए बंपर ऑफर: 3300GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग, सिर्फ इतने रुपये... जानें क्या है प्लान

Jio Plan For Month
नईदिल्ली 09 जून 2022 I आप भी एक ऐसा प्लान तलाश कर रहे हैं जो सस्ता भी और डेटा से पूरा भरपूर हो, तो हम आप लोगों को बात दे की आपकी इंतजार हुई खत्म. जियो ने एक शानदार ऑफर के साथ मच्य है धमका. आज हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाला हूँ,तो इसे जानने के लिए अंत तक जरुर पढ़ें
आज हम जिसे जियो फाइबर के प्लान के बारे में बता रहे हैं वह 399 रुपये का बेसिक प्लान है, जिसमें कंपनी 30 Mbps की गति से अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। प्लान की कीमत में जीएसटी जोड़ने के बाद आपको करीब 470 रुपये का भुगतान करना होता है। हालांकि यहां अनलिमिटेड डेटा वास्तव में अनलिमिटेड नहीं है, बल्कि इसके साथ कंपनी अधिकतम 3300 जीबी डेटा प्रदान करती है। साथ ही आपको एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, जिसमें कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है। ओटीटी की दुनिया में जियो फाइबर भी अपने बेसिक प्लान के साथ मनोरंजन के लिए विभिन्न प्लान लेकर आई है। जियो के बेसिक 399 रुपये के प्लान में 100 रुपये अतिरिक्त शामिल कर आप 6 अन्य एप्स का मजा ले सकते हैं। वहीं यदि आप 200 रुपये अतिरिक्त देते हैं तो आपको 14 लोकप्रिय एप्स का आनंद उठाने का मजा मिलेगा।