बंपर जॉब: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकालीं भर्तियां, 90 हजार तक का होगा वेतन... जल्दी करें आवेदन
नईदिल्ली 10 अप्रैल 2022. इंजीनियरिंग की योग्यता वालों के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 91 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. इसकी अंतिम तारीख 20 अप्रैल है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पदों और टेक्नीशियन के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 मार्च 2022 से पहले 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 6 अप्रैल 2022, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल २०२२
शैक्षणिक योग्यता -इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिएटेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों से एसएसएलसी + आईटीआई + एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 साल का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट मांगा गया है. नोटिफिकेशन देखें
आवेदन शुल्क आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 250 रुपये + 18% जीएसटी देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.