Begin typing your search above and press return to search.

8वीं-10 वीं पास के लिए बंपर जॉब: इस जिले में केयर टेकर, रसोईया, आया, भृत्य, सुरक्षा, चौकीदार सहित 99 पदों पर होगी भर्ती... 23 मई को प्लेसमेंट कैम्प

Best Tourist Places to visit in Chhattisgarh :
X
By NPG News

गरियाबंद 19 मई 2022। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 मई, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं प्रेरक रावनभाठा, गरियाबंद से प्राप्त एजेंसी सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जकेटिव, स्पीच थेरेपिस्ट, काउंसलर/परामर्शदाता, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक, सामान्य शिक्षक, केयर टेकर, रसोईया, आया, भृत्य, सुरक्षा, कर्मचारी (चौकीदार) एवं स्वीपर आदि के 99 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

एजेंसी सेल्स आफिसर व सेल्स एक्जकेटिव हेतु 12वीं पास, स्पीच थेरेपिस्ट हेतु संबंधित डिग्री/डिप्लोमा, कांउसलर/परामर्शदाता पद हेतु स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू/ समाजशास्त्र/मनोविज्ञान, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी पद हेतु स्नातक व सिलाई/पीजीडीसीए/डीसीए, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक) पद हेतु विशेष बीएड/डीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित/मानसिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक पद हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, सामान्य शिक्षक हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, केयर टेकर पद हेतु 10वीं एवं रसोईया, सहायक रसोइया, आया, भृत्य, सुरक्षा कर्मचारी (चौकीदार) व स्वीपर पद हेतु कक्षा 8वीं निर्धारित है।

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर+91-07706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।

Next Story