Begin typing your search above and press return to search.
CG-घूसखोर पटवारी सस्पेंड: किसान से मांग रहा था 3 हजार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित

जांजगीर चांपा 5 जनवरी 2022। घूस मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने घूसखोर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सस्पेंड पटवारी का नाम एसएस मरकाम है, जो मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े सीपत में हल्क नंबर-28 में पदस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, मालखरौद के किसान निराला कुमार धीरहे से पटवारी ने नामांतरण के बाद पर्ची अलग करने के लिए तीन हजार रुपये घूस मांगी थी। नहीं देने पर किसान को घुमाया जा रहा था। इस बीच पटवारी के द्वारा घुस मांगने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने और इसकी शिकायत जांजगीर कलेक्टर को मिलने पर तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया।
निलंबन के दौरान पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय डभरा होगा।
Next Story
