ब्रेकिंग: विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी, पढ़े क्या लिखा अपने ट्वीट में
नईदिल्ली 15 जनवरी 2022। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंकाया। भारत को हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली। सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद मिली हाल के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही थी। साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका ऐलान किया. विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है.
आज विराट ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के माध्यम से दी है।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
बता दें कल साउथ अफ्रीका में विराट की अगुवाई में भारतीय टीम को हार का सामना करना पढ़ा था और आज उनके ट्वीट ने सबको हैरान करके रख दिया है।
इसके पहले विराट ने T 20 की भी कप्तानी छोड़ी थी।