Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: शादी में शामिल होने आयीं दो युवतियां बोटिंग के दौरान डेम में डूबी, 5 को बचाया गया, दो की तलाश जारी

ब्रेकिंग: शादी में शामिल होने आयीं दो युवतियां बोटिंग के दौरान डेम में डूबी, 5 को बचाया गया, दो की तलाश जारी
X
By NPG News

धमतरी 1 अप्रैल 2022। धमतरी के सोंढूर डेम में बोटिंग के दौरान बोट पलटने से 7 युवक,युवतियां डूब गए। जिनमे से 5 को बचा लिया गया है वही दो लड़कियां अब भी गायब है, जिनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के धवलपुर से धमतरी के बेलरबहरा में युवक व युवतियाँ शादी समाहरोह में शामिल होने आई थी। और आज दोपहर बोटिंग करने पहुँची थी।

शादी समाहरोह से तीन लड़के व चार लडकिया घूमने सोंढूर डेम पहुँची थी। यहां वे डेम में बोटिंग कर रहीं थीं। तभी बोट में पानी भरने लगा। पानी भरते देख कर घबरा कर दो लोगो ने नदी में छलांग लगा दी। जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। जिसके बाद इनमें से 5 तो किसी तरह से बाहर आ गए पर मोनिका व बिंदिया नाम की लड़की गहरे पानी मे समा गए। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस गोताखोरो की टीम लेकर डेम में पहुँची और दोनो लड़कियों की तलाश शुरू की पर अब तक उनका कोई पता नही चल पाया है। वही डूबने से बचे एक युवक को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Next Story