ब्रेकिंग-कोरोना नया वेरिएंट: कोरोना की दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है नया वेरिएंट XE, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ...

रायपुर 9 अप्रैल 2022। गुजरात मे XE का नया वेरिएंट मिला है. इससे पहले भारत मे नये वेरिएंट मुम्बई में मिलने की जानकारी सामने आई थी. हालांकि बीएमसी के इस दावे को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जीनोमिक विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से विश्लेषण किया गया. उन्होंने अनुमान लगाया है कि इसका जीनोमिक कंस्टीट्यूशन, 'XE' वेरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से मेल नहीं खाता है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एक्सई वेरिएंट के लिए जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, उन्हें कोरोना का टीका लगा हुआ था. वे 50 वर्षीय महिला है, जिसमें कोई अन्य बीमारियां नहीं थीं. महिला में किसी तरह के लक्षण नहीं थे. वे 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आई थी और उनका कोई पूर्व यात्रा इतिहास नहीं था. आगमन पर, उनका टेस्ट नेगेटिव आया था."
वहीं इस वेरिएंट XE के बारे में कहा जा रहा है कि ये ओमिक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलता है. इस वेरिएंट के कुछ मामले यूके में सामने आए. ऐसे में फिर से संक्रमण का डर बढ़ रहा है लेकिन क्या भारत में इसके चलते फिर से संक्रमण के मामले बढ़ेंगे. इस पर जानकारों के मुताबिक भारत में अभी चिंता की बात नहीं है. जानकारों ने इसके पीछे दो बड़ी वजह बताई है, जिसमें पहली हर्ड इम्यूनिटी और दूसरी कोरोना टीकाकरण है.
एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर पुनीत मिश्रा के मुताबिक भारत में पिछले दो साल में आई दो संक्रमण लहर यानी पहली और दूसरी लहर में ज्यादातर आबादी को संक्रमण हुआ. वहीं अब तक देखा गया है की जब बड़ी इम्यून पॉपुलेशन यानी रोग से लड़ने के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता है तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
