Begin typing your search above and press return to search.

अमरनाथ हादसा ब्रेकिंग: बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, एनडीआरएफ के डीजी ने की पुष्टि

अमरनाथ हादसा ब्रेकिंग: बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, एनडीआरएफ के डीजी ने की पुष्टि
X
By NPG News

डेस्क। अमरनाथ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि एनडीआरएफ के डीजी ने की है।

दरसअल आज शाम से ही अमरनाथ में तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान अमरनाथ गुफा से कुछ ही दूरी पर बादल फटा। बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया। इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे। राहत और बचाव कार्य में जुटीं टीमें वहां देख रही हैं कि कुछ लोग बह तो नहीं गए। जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल का रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी किया जाएगा। जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं।

बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं कई लोग लापता है, जिनकी तलाश जारी है। एनडीआरएफ, आइटीबीपी और पुलिस के जवानों की टीम बचाव कार्य मे जुटी हुई है।

Next Story