Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: एक नई तहसील और तीन तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा.... नवीन शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा का नामकरण ''शहीद कवासी रोड़ापेदा के नाम पर...

ब्रेकिंग: एक नई तहसील और तीन तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा....  नवीन शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा का नामकरण शहीद कवासी रोड़ापेदा के नाम पर...
X
By NPG News

रायपुर, 02 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर जिले के ग्राम बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित ''पुजारी-सिरहा-गुनिया-बाजा मोहरिया-पटेल-आटपहरिया-पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की-

1. बस्तर संभाग के कुछ जिलों की तहसीलों का क्षेत्र व्यापक होने के कारण दूरस्थ क्षेत्र के निवासियों को जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र प्राप्त करने तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के मामले में काफी असुविधा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नेे बस्तर जिले की बकावंड तहसील को राजस्व अनुविभाग, सुकमा जिले की छिन्दगढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग और बीजापुर जिले की आवापल्ली तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा की।

2. जिला मुख्यालय सुकमा में शहीद गुण्डाधुर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

3. जिला दंतेवाड़ा के नवीन शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा का नामकरण ''शहीद कवासी रोड़ापेदा शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा'' किया जाएगा।

4. जिला सुकमा के नवीन शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल का नामकरण ''शहीद डेबरीधुर शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल'' किया जाएगा।

5. बकावंड में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा।

विकासखंड मुख्यालय बस्तर में आयोजित सिरहा, गुनिया, बैगा, मांझी, आठ पहारिया, बाजा मोहरिया द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कई सौगातें दीं। उन्होंने जिला बस्तर के तहसील बकावण्ड और सुकमा जिला के तहसील छिंदगढ़ को राजस्व अनुविभाग की मान्यता देने के साथ ही बकावंड तहसील में स्थित करपावण्ड को नई तहसील के रूप में मान्यता देने की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही बस्तर तहसील के नारायनपाल और कावड़गांव में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 45-45 लाख रुपए प्रदान करने, बस्तर विकासखंड मुख्यालय और करंदोला में विश्राम गृह निर्माण के लिए 3-3 करोड़ रुपए रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही बकावंड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना, बस्तर तहसील मुख्यालय में स्थित भान सागर तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए प्रदान करने, जिला मुख्यालय सुकमा में शहीद गुण्डाधुर जी की मूर्ति स्थापना की जायेगी। जिला दंतेवाड़ा के नवीन शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा का नाम शहीद कवासी रोड़ा पेदा शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा और जिला सुकमा के नवीन शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल को शहीद डेबरीधुर शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल का नाम पर करने की घोषणा की।

Next Story