Begin typing your search above and press return to search.

बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए गर्लफ्रेंड ने दूसरे से कर ली शादी...बोली- मैं तो बर्बाद हो गई, वो शादी में नहीं आया...देखें VIDEO

बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए गर्लफ्रेंड ने दूसरे से कर ली शादी...बोली- मैं तो बर्बाद हो गई, वो शादी में नहीं आया...देखें VIDEO
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 दिसंबर 2021 I सोशल मीडिया की दुनिया में एक लड़की का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसने अपने प्रेमी को जलाने के लिए सचमुच ही विवाह कर लिया. हालांकि बाद में जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो बुरी तरह रोनी लगी. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की विवाह से जुड़े सभी रीति रिवाज संपन्न होने के बाद पति के साथ सीधे स्टूडियो में पहुंचती है और अपने प्रेमी के लिए एक गाना गाने के कहती है. पूछने पर वो कहती है- 'मुझे अपने पूर्व प्रेमी के लिए गाना गाना है.' सवाल होता है- पूर्व प्रेमी का नाम क्या है? इसपर अब किसी की दुल्हन बन चुकी लड़की जो कुछ कहती है सुनने लायक है इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक दुल्हन शादी के बाद अपने पति के साथ एक स्टूडियो में पहुंची हुई है.

वह एक गाना गाने की बात कहती है. जब उससे पूछा जाता है कि गाना किसके लिए गाना है तो वह कहती है कि अपने पूर्व प्रेमी के लिए. यह सुनकर स्टूडियो में मौजूद लड़का सवाल करता है कि आपके प्रेमी का नाम क्या है? इस सवाल पर लड़की कहती है, 'मैं उसका नाम नहीं ले सकती, ऐसा करने पर वह बदनाम हो जाएगा. मैं उससे सच्चा प्यार करती हूं. अचानक दुल्हन रोने लगती है. जब उससे पूछा जाता है कि आप रो क्यों रहीं हैं? तो वह जवाब देती है, 'मैं अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती हूं, लेकिन वो किसी और से प्यार करता है. मैंने तो उसे जलाने के लिए शादी का नाटक किया था, लेकिन वो शादी रोकने आया ही नहीं. मैं बर्बाद हो चुकी हूं.' इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं

Next Story