Begin typing your search above and press return to search.

बोरवेल में गिरे तन्मय की मौत, 84 घंटे चला रेस्क्यू, भारी मशक्कत के बावजूद नहीं बची मासूम की जान...

बोरवेल में गिरे तन्मय की मौत, 84 घंटे चला रेस्क्यू, भारी मशक्कत के बावजूद नहीं बची मासूम की जान...
X
By NPG News

NPG न्यूज़। बोरवेल में गिरे मध्यप्रदेश बैतूल के आठ वर्षीय तन्मय साहू की मौत हो गई। आज सुबह छह बजे तन्मय को बोरवेल से निकाला गया। मेडिकल टीम ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। तन्मय का पिछले 84 घंटो से रेस्क्यू जारी था। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बच्चे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, बैतूल के मांडवी गांव आठनेर का तन्मय साहू बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद बोरबेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर भोपाल, होशंगाबाद एसडीईआरएफ टीम रवाना हो गई थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बराबर गड्ढे की खुदाई शुरू की गई थी। शुरूआत में 46 फीट तक खुदाई करने के बाद 10 फीट (आड़े में ) होरिजेंटल खुदाई की गई थी। मगर, खुदाई के दौरान पानी और कठोर चट्टानों के कारण रेस्क्यू में बार-बार बाधा आती रही। हर बार मुसीबतों को पार करके दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंत में तन्मय को नहीं बचाया जा सका। परिवार में इकलौता बेटा तन्मय तीसरी क्लास में पढ़ता था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आठ वर्षीय तन्मय साहू के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के लिए चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। मंगलवार शाम को बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलते वक्त पड़ोसी के खुले पड़े बोरवेल में गिर गया था, जिसके एक घंटे बाद ही जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर उसे बचाने की जंग शुरू कर दी थी, लेकिन बोरवेल में पानी होने और तन्मय की पसली में चोट लगने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत काफी घंटे पहले ही हो चुकी थी, क्योंकि उसकी बॉडी ने डिकम्पोज होना शुरू कर दिया था। बैतूल जिला प्रशासन ने बोरवेल में गिरे आठ वर्षीय तन्मय साहू मौत होने की जानकारी दी है।


Next Story