Begin typing your search above and press return to search.

प्रयागराज में बम धमाका: झोले में बम फटने से एक युवक की मौत, कई घायल... मचा हडकंप

प्रयागराज में बम धमाका, झोले में बम फटने से एक युवक की मौत,

प्रयागराज में बम धमाका: झोले में बम फटने से एक युवक की मौत, कई घायल... मचा हडकंप
X
By NPG News

प्रयागराज 27 फरवरी 2022. यूपी चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज के करेली में 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच बम धमाके में एक की मौत हो गई, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

दरअसल पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट होने से हड़कंप मच गया है. इसमें दो लोग घायल हए हैं। इसमें एक व्‍यक्ति की मौत हुई तो एक घायल हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया है. यह पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है।

गौसिया स्कूल के पास एक युवक साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान उसके झोले में रखा बम तेज आवाज के साथ फट गया। इससे युवक के चिथड़े उड़ गए। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मतदान केंद्र है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए जुटे थे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

मृतक का नाम अर्जुन निवासी रामगढ़ कोरांव बताया जा रहा है। उसके साथ चचेरा भाई संजय भी था। संजय गंभीर रूप से घायल है, जबकि अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों एक ही साइकिल पर सवार थे। झोले में विस्फोटक पदार्थ था। अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े। इसी दौरान झोले में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।

Next Story