Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा के 'हार्दिक' पटेल: कभी पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर सिर मुंडाया था, बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा- मोदी का छोटा सिपाही बनकर काम करुंगा...

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 02 जून को भाजपा जॉइन किया। गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और नितिन पटेल ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

भाजपा के हार्दिक पटेल: कभी पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर सिर मुंडाया था, बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा- मोदी का छोटा सिपाही बनकर काम करुंगा...
X
By NPG News

NPG डेस्क, 02 जून 2022। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी मोदी के कभी धुर विरोध रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 02 जून को भाजपा की सदस्यता ले ली। गुजरात भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। हार्दिक भगवा टोपी में दिखे। भाजपा मुख्यालय पहुंचने से पहले उन्होंने दुर्गा पूजा की। वे गौमाता की पूजा करने गए और स्वामीनारायण गुरू मंदिर में भी पूजा की। इसके बाद हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट किया, 'राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करुंगा।'

पिछले विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के बैनर तले बड़ा आंदोलन खड़ा किया था। उस समय हार्दिक पटेल ही इस आंदोलन को लीड कर रहे थे। 2017 में जब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर गए थे, तब विरोध में हार्दिक और समर्थकों ने सिर मुंडाया था। इसी दौरान हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि गुजरात मॉडल झूठा है। गुजरात में भाजपा विकास की झूठी तस्वीर दिखा रही है।

कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाएं आहत करती है। हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है, जबकि देश को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो।

Next Story