प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद भाजपा का पहला जंगी प्रदर्शन , पुलिस भी मुस्तैद, 7 मार्गों पर प्रवेश प्रतिबंधित, ट्रैफिक डाईवर्सन चार्ट हुआ जारी
रायपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कल के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस मुस्तैद हो गई हैं। बेरोजगारी व रोजगार भत्ता के अलावा हाथ में गंगाजल लेकर झूठी कसम खाने व हिंदुत्व के अपमान को लेकर बीजेपी जंगी प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद भाजपा का यह पहला प्रदर्शन हैं। जाहिर सी बात है कि इसमें भाजपा अपना पूरा दम खम दिखायेगी। कल आयोजित सीएम हाउस के घेराव के लिए भाजपा की काफी तैयारियां है। हर विधानसभा व मंडल से भीड़ जुटाकर राजधानी पहुँचने के निर्देश भाजपा पदाधिकारियों को दिए गए है।
पुलिस भी कल के लिए चौकस हैं। राज्य के कई जिलों में पदस्थ थानेदारों समेत पुलिस बल को राजधानी ड्यूटी में बुलवाया गया है। घेराव वैसे तो 24 को हैं पर 22 से ही पुलिसकर्मियों को राजधानी बुलवा लिया गया है। यहां हर चौक चौराहों के हिसाब से थानेदारों की बल के साथ ड्यूटी लगाई गई है। जिनके सुपरविजन के लिए डीएसपी को नियुक्त किया गया है। सभी चौक चौराहों में कल पुलिस ने लगाई गई ड्यूटी के हिसाब से रिहर्सल भी किया है। इस संबंध में कल सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग भी ली गई है। जिसमें बताया गया कि बिना बल प्रयोग किये कैसे भीड़ को नियंत्रित करना है। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने 7 रूट पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है औऱ डाइवर्टेड रूट चार्ट जारी किया है। देखें:-
निम्नलिखित मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-
01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
04. शास्त्री चौक से खजाना चौक
05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-
01. शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे ।
इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं
02. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं ।
03. सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं।