Begin typing your search above and press return to search.

बीजेपी विधायक निलंबित, पार्टी ने 10 दिन में मांगा जवाब.. विवादित बयान पर हुई कार्रवाई...

बीजेपी विधायक निलंबित, पार्टी ने 10 दिन में मांगा जवाब.. विवादित बयान पर हुई कार्रवाई...
X
By NPG News

डेस्क। सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर तेलंगाना के गोशामहल भाजपा विधायक टी राजा सिंह को मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। भाजपा ने विधायक से पूछा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाए? उनसे 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है। इसके अलावा भाजपा विधायक के खिलाफ जांच भी बिठाई गई है।

भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार की रात को पुराने शहर में धरना भी दिया था।

टी. राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं। इससे पहले उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी धमकी दी थी। इस मामले में उन्हें पुलिस हिरासत में भी लिया गया था। एजेंसी के मुताबिक विधायक टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द कराने की बात कही थी। लिहाजा इसके बाद करीब 50 लोग परिसर में पहुंचे थे, लेकिन सभी को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था।

गौरतलब है कि हैदराबाद में बीजेपी के निलंबित नेता राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया है।

Next Story