Begin typing your search above and press return to search.

DMF में गड़बड़ी पर भाजपा विधायक सौरभ सिंह के आरोपो का उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक ने पत्र जारी कर किया खण्डन

DMF में गड़बड़ी पर भाजपा विधायक सौरभ सिंह के आरोपो का उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक ने पत्र जारी कर किया खण्डन
X
By NPG News

कोरबा, 28 फरवरी, 2022. खनिज न्यास मद में गड़बड़ी को लेकर अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह द्वारा कोरबा कलेक्टर पर लगाये गए आरोपो का उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक ने खण्डन किया है। रामपुर से वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने इस शिकायत को अपने क्षेत्र में अशांति फैलाने की साजिश बताया है। ज्ञातव्य है कि कल जांजगीर जिले के अकलतरा विधानसभा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर कोरबा जिले के खनिज न्यास मद में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था।

विधायक के पत्र के अनुसार शासी परिषद के सदस्यों से कार्यो का प्रस्ताव नही मंगाया गया और न ही इसके लिए कोई अवसर प्रदान किये गए. जिस पर उन्ही के पार्टी के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर ने पलटवार करते हुए अपने खत में कहा है कि विधायक सौरभ सिंह तो शासी परिषद के सदस्य भी नही है तो उन्हें कैसे पता चलेगा की कौन कौन से कार्य स्वीकृत है और कौन से नही. विधायक सौरभ सिंह के द्वारा पत्र में आरोप लगाया गया था कि शासी परिषद की बैठक के नियत तिथि के 7 दिन पूर्व परिषद के सदस्यों को सूचना नही दी जाती और न ही सदस्यों से कार्यो का प्रस्ताव मंगाया जाता है।जिस पर कलेक्टर कोरबा का बचाव करते हुए श्री कंवर ने कहा है कि शाषी परिषद द्वारा कार्यो का प्रस्ताव दिया जाता है, और मैने भी खुद 10 करोड़ के कार्यो के प्रस्ताव दिए हैं। कोरबा कलेक्टर के द्वारा मनमाने ढंग से कार्यो की स्वीकृति के आरोपों को विधायक कंवर ने सिरे से खारीज कर दिया।

ननकी राम कंवर ने अपने पत्र में कहा है कि अन्य जिले से विधायक सौरभ सिंह के द्वारा बिना जानकारी दूसरे जिले के विषय मे शासी परिषद की बैठक में किये गए अनुमोदन के संबंध में की गई शिकायत निराधार व तथ्यहीन है। विधायक की शिकायत को कंवर ने अपने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाला व जिले की छवि को धूमिल करने वाला बताया है।

ननकी राम कंवर के पत्र के अनुसार अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के द्वारा दुर्भावना से ग्रस्त हो कर व व्यक्तिगत लाभ के लिये उक्त शिकायत करना प्रतीत होने का जिक्र किया है।

हालांकि रामपुर से विधायक ननकी राम कंवर ने बाद में पत्र को तोड़ मरोड़ कर व एडिट कर किसी के द्वारा जारी करने की बात कही है। श्री कंवर ने बयान जारी कर कहा है कि मैने दूसरे मामले में बयान दिया था जिसे एडिट कर यह पत्र प्रस्तुत किया गया है।

Next Story