BJP Manifesto Committee: Photo News: भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक शुरू, बड़े नेताओं की मौजूदगी में चल रही है बैठक
BJP Manifesto Committee: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज घेाषणा पत्र समिति की बैठक चल रही है। इसके बाद आरोप पत्र समिति की भी बैठक होगी।
BJP Manifesto Committee रायपुर। भाजपाभाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। संगठन के आला नेताओं की मौजूगदी में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार समिति की यह पहली बैठक है। इसमें घोषणा पत्र का रोड मैप तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर घोषणा पत्र समिति जमीनी स्थिति का आंकलन करते हुए प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके बाद समिति की फिर से बैठक होगी।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही इस बैठक में भाजपा के प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, संगठन के सह प्रभारी नीतीन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल व समिति के दोनों सदस्यों के साथ ही आरोप पत्र समिति के संयोजक व मुख्य प्रवक्त अजय चंद्राकर सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बैठक में ओम माथुर ने कहा की आप जनता के हृदय को छूने जैसे विषयों पर कार्य करें। कांग्रेस शासन में जनता ने जो कष्ट भोगा है, घोषणापत्र बनाते समय ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने भाजपा को गरीबों की पार्टी बनाया है, हमारा दायित्व है कि इसे हम अंतिम व्यक्ति तक ले कर जायें। हमारा घोषणा पत्र हर वर्ग के उत्थान के विषय को ध्यान में रखते हुए बनाया जाना चाहिये।
पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि घोषणापत्र से प्रदेश का कोई भी वर्ग अछूता न रहे। अलग-अलग क्षेत्र के सामाजिक व भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी वर्ग के हित की योजनाओं का समावेश हो।
बैठक में भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ की खुशहाली का घोषणा पत्र देगी। उन्होंने कहा कि आरंभिक रूप से हमने तय किया है कि समिति के सदस्य विधानसभा स्तर तक जाएंगे। लोगों के सुझाव लेंगे। जो छत्तीसगढ़ की क्षमता है, जो छत्तीसगढ़ की ताकत है, छत्तीसगढ़ की अपेक्षा है, जो जनआकांक्षा है, उसके अनुरूप एक अच्छा घोषणा पत्र लेकर आएंगे। ताकि हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा सकें। छत्तीसगढ़ को अटल जी के सपनों के अनुरूप खुशहाल बना सकें।
भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने समिति की बैठक के परिपेक्ष्य में कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस के झूठ से तंग आ चुकी है। भाजपा सत्य आधारित विकास मूलक घोषणा पत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर जनता आशा भरी नजरों से देख रही है। हम लोग समिति बनाकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। उस के माध्यम से हम लोगों के सुझाव लेंगे। लोगों की अपेक्षाओं को देखेंगे। हर वर्ग के लोग, हर प्रकार के लोग, उनके जीवन स्तर और उनकी जरूरतें, सभी पर हमारा ध्यान केंद्रित है। साथ ही साथ चाहे वह किसान हों, मजदूर हों, युवा हों, महिलाएं हों, बुजुर्ग हो, दिव्यांग हो,पत्रकार हो,खिलाड़ी हो, विद्यार्थी हों, कर्मचारी या अधिकारी हों, बेरोजगार हों, लघुउद्यमी हों, बिल्डर हों, उद्योगपति हों, अधिवक्ता संघ, सामाजिक संगठन, आर्थिक विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी,लोक कलाकार, छत्तीसगढ़ फिल्म जगत प्रत्येक वर्ग हम से क्या अपेक्षा करता है, इन बातों का समावेश घोषणा पत्र में करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण जो हानि हो रही है वह पैसा जनता के गाढ़ी खून पसीने की कमाई है, इसे भ्रष्टाचार से मुक्त करते हुए उसका लाभ लोगों को मिले यह सुनिश्चित करेंगे ।
संयोजक बघेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का मूल मंत्र है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, उन सभी का समावेश हमारे घोषणापत्र में रहेगा। भाजपा के घोषणा पत्र में लोगों का जीवन स्तर कैसे ऊपर हो, उनकी मूलभूत जरूरत पूरी हो इस पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा। भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, महामंत्री संगठन पवन साय जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में सह संयोजक रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा समेत महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, विधायक रंजना साहू, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, लता उसेंडी, चंद्रशेखर साहू, प्रदेश प्रवक्ता और सदस्य संदीप शर्मा, केदार गुप्ता समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।