Begin typing your search above and press return to search.

BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई, पथराव : कांग्रेसियों ने एकात्म परिसर में लगे पोस्टरों पर कालिख पोती, भाजपाइयों ने कांग्रेस भवन के बाहर किया प्रदर्शन

BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई, पथराव : कांग्रेसियों ने एकात्म परिसर में लगे पोस्टरों पर कालिख पोती, भाजपाइयों ने कांग्रेस भवन के बाहर किया प्रदर्शन
X
By NPG News

रायपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने का असर राजधानी रायपुर में भी दिखा. लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाकर पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकात्म परिसर में प्रदर्शन किया. वहां लगे भाजपा नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोती. इसके बाद एकात्म परिसर में घुसने की कोशिश करते समय भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी भी हुई. इसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच गए. राजीव भवन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया.

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एकात्म परिसर में प्रदर्शन की खबर पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन का घेराव कर दिया. मौके पर पुलिस की भारी संख्या में जवान भी तैनात थे. इसके बावजूद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राजीव भवन के बाहर हाथापाई और पथराव होने लगा. दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों को चोट पहुंची है. घटना में बीजेपी के भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सिर फट गया. फिलहाल एकात्म परिसर और कांग्रेस भवन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, ताकि ऐसी घटना फिर न हो सके. नीचे देखें वीडियो...


Next Story