Begin typing your search above and press return to search.

UP में BJP 100 के आगे: योगी, अखिलेश, आजम और अदिति चल रहे आगे...बीजेपी के कई दिग्गज चल रहे पीछे

UP में BJP 100 के आगे: योगी, अखिलेश, आजम और अदिति चल रहे आगे...बीजेपी के कई दिग्गज चल रहे पीछे
X
By NPG News

नईदिल्ली 10 मार्च २०२२ बीजेपी पूर्वांचल में काफी आगे चल रही है. वोटों की गिनती चल रही है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. शुरूआती कुछ घंटों के बाद तस्वीर भी साफ होने लगेगी कि आखिर सरकार किसकी बन रही है.

यूपी मेंवहीं, 403 विधानसभा सीट पर हो रही मतगणना को लेकर अब रूझान आने लगे हैं. भाजपा को बढ़त में देखा जा रहा है. सपा की रफ्तार अभी कम बताई जा रही है. कांग्रेस और आप अभी रेस में नहीं दिख रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे. अब तक बीजेपी-126, सपा- 69, बीएसपी-02 और अन्य- 1.

शुरुआती रुझानों में करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे, बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे, वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे, अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे, सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे, मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे.

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब 'फ़ैसलों' का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! 'लोकतंत्र के सिपाही' जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

गोवा: पणजी सीट से दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल आगे

पंजाब: पटियाला सीट से पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे

पंजाब: अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे

यूपी: नोएडा सीट से बीजेपी के पंकज सिंह आगे

Next Story