Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस से बिश्नोई की होगी छुट्टी!.. गांधी परिवार के करीबी बिश्नोई को क्रॉस वोटिंग की सजा देने की तैयारी, सीडब्ल्यूसी और विधानसभा से निकाला जाएगा

इधर, बिश्नोई ने ट्वीट कर अपने ही नेताओं पर साधा निशाना।

कांग्रेस से बिश्नोई की होगी छुट्टी!.. गांधी परिवार के करीबी बिश्नोई को क्रॉस वोटिंग की सजा देने की तैयारी, सीडब्ल्यूसी और विधानसभा से निकाला जाएगा
X
By NPG News

NPG डेस्क, 11 जून 2022। हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद कांग्रेस पार्टी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कुलदीप बिश्नोई पर कार्रवाई की तैयारी में है।

सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) से निकाला जा सकता है। बिश्नोई सीडब्ल्यूसी में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। यही नहीं, पार्टी से निलंबित करने के अलावा विधानसभा की सदस्यता भी रद्द करने की बातें सामने आ रही हैं।

कुलदीप बिश्नोई को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है, लेकिन राज्यसभा चुनाव में माकन की हार के लिए बिश्नोई की भूमिका पर पार्टी सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन भी गांधी परिवार के करीबी हैं। उन्हें राज्यसभा भेजने के लिए कांग्रेस ने बड़े स्तर पर कवायद की। विधायकों की बाड़ेबंदी कर छत्तीसगढ़ भेजा, लेकिन एक वोट के कारण माकन हार गए।

दूसरी ओर, बिश्नोई के दो ट्वीट की भी चर्चा है। बिश्नोई ने एक ट्वीट किया है, 'फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।' वहीं, पत्रकार सुधीर बिश्नोई के एक ट्वीट को उन्होंने री-ट्वीट किया है। सुधीर ने लिखा है, 'सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग बनाता है।' इससे यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बिश्नोई ने भी अपना अगला कदम तय कर लिया है।

Next Story