Biography of IPS Mohit Garg in Hindi: जानिए कौन हैं वीरता पदक के लिए चुने गए आईपीएस मोहित गर्ग
Biography of IPS Mohit Garg:
Biography of IPS Mohit Garg in Hindi: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज पुलिस पदकों की घोषणा की। इनमें छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम भी है। इनमें तीन राज्य के वरिष्ठ आईपीएस भी शामिल हैं। इनमें दंतेवाड़ा डीआईजी कमल लोचन कश्यप, कमांडेंट मोहित गर्ग और नई दिल्ली में एनसीआरबी में पदस्थ नेहा चंपावत शामिल हैं। एसपी कश्यम को को वीरता पदक (GALLANTRY MEDAL) के लिए चुना गया है।
Biography of IPS Mohit Garg in Hindi: मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस हैं। मूल रुप से दिल्ली के रहने वाले गर्ग ने दिल्ली से ही इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एमबीए किया। यूपीएससी में चयन से पहले उन्होंने करीब एक वर्ष तक आईटीसी में नौकरी भी की है। एसपी रैंक के गर्ग अभी जगदलपुर में राज्य सशस्त्र बल की 19वीं वाहिनी में पदस्थ हैं। इससे पहले वे नारायणपुर, कबीरधाम और बलरामपुर जिला के एसपी रह चुके हैं।