Biography of IPS Kamal Lochan Kashyap in Hindi: जानिए कौन हैं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गए आईपीएस कमल लोचन
Biography of IPS Kamal Lochan Kashyap:
Biography of IPS Kamal Lochan Kashyap in Hindi: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज पुलिस पदकों की घोषणा की। इनमें छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम भी है। इनमें तीन राज्य के वरिष्ठ आईपीएस भी शामिल हैं। इनमें दंतेवाड़ा डीआईजी कमल लोचन कश्यप, कमांडेंट मोहित गर्ग और नई दिल्ली में एनसीआरबी में पदस्थ नेहा चंपावत शामिल हैं। डीआईजी कश्यप को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
कमल लोचन कश्यप: 2008 बैच के आईपीएस कश्यप अभी डीआईजी दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ हैं। मूल रुप से छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले हैं। राज्य पुलिस सेवा से अखिल भारतीय सेवा (आईपीएस) में पहुंचे कश्यप लंबे समय से राज्य के नक्सल मोर्चे पर तैनात हैं। गरियाबंद और राजनांदगांव से लेकर बस्तर संभाग के लगभग हर जिला में काम कर चुके हैं। कश्यप पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनकी स्नातक तक की शिक्षा जगदलपुर में हुई है। वहीं, पीजी की डिग्री रायपुर में रह कर पूरी की। 1994 में वे बतौर डीएसपी राज्य पुलिस सेवा में शामिल हुए। 2008 में उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ। वीरता और सराहनीय सेवा के लिए उन्हें अब तक कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।