Begin typing your search above and press return to search.

मेडिकल के छात्रों को बड़ी राहत! नीट पीजी 2021 काउंसलिंग इस तारीख से होगी...स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

मेडिकल के छात्रों को बड़ी राहत! नीट पीजी 2021 काउंसलिंग इस तारीख से होगी...स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
X
By NPG News

नईदिल्ली 9 जनवरी 2022। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार, 09 जनवरी को नीट काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नीट काउंसलिंग बुधवार, 12 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।

रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है।

इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।

इससे पहले नीट दाखिले में आरक्षण पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने अहम नोटिस जारी किया था। इसमें एमसीसी ने अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में बताया है और आश्वासन दिया था कि काउंसलिंग का नया शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होगा।

इस साल, NEET काउंसलिंग 2021 ऑनलाइन मोड में चार राउंड में आयोजित की जाएगी, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पहले घोषणा की थी। इसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं। डिटेल्ड शेड्यूल जल्द ही एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

जानें कैसे करें अप्लाईस्टेप

1: MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर पीजी मेडिकल काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 5: रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 6: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, रजिस्ट्रेशन फीस का जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, उम्मीदवार आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

Next Story