Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबरः उद्धव सरकार पर सियासी संकट गहराया....शहरी विकास मंत्री के नेतृत्व में शिव सेना के 26 विधायकों ने किया बगावत, स्पेशल प्लेन से पहुंचे सूरत, आपात बैठक

बड़ी खबरः उद्धव सरकार पर सियासी संकट गहराया....शहरी विकास मंत्री के नेतृत्व में शिव सेना के 26 विधायकों ने किया बगावत, स्पेशल प्लेन से पहुंचे सूरत, आपात बैठक
X
By NPG News

मुंबई, 21 जून 2022। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर बड़ा संकट आ गया है। उनकी पार्टी शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दिया है। शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 26 विधायक कल शाम प्लेन से सूरत पहुंच गए। वहां एक होटल में वे रुके हुए हैं। पता चला है एकनाथ शिंदे दोपहर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वे पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सियासी पंडितों को चौंका सकते हैं। सीएम ठाकरे ने आज आपात बैठक बुलाई है वहीं, बागी विधायक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान कर सकते हैं।

शिंदे कल से शिवसेना के संपर्क में नहीं थे। वे महाराष्ट्र में शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं। उनकी ठाकरे परिवार से अनबन चल रही है। वे पार्टी प्रमुख व सीएम उद्धव ठाकरे के भी फोन नहीं उठा रहे हैं।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 विधायक चाहिए। कुछ सीटें रिक्त हैं तो कुछ विधायक जेल में हैं, इसलिए प्रभावी संख्या 285 है। ऐसे में बहुमत के लिए 144 सदस्यों का समर्थन चाहिए। उद्धव ठाकरे सरकार के पास 153 विधायकों का समर्थन है। यदि शिवसेना में फूट पड़ती है तो कांग्रेस के भी कुछ विधायक टूट कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। भाजपा पहले से सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा के 106 विधायक हैं तो राजग के मिलाकर 113 विधायक हैं। इसलिए वह दावा पेश कर इनका समर्थन हासिल कर सकती है।

Next Story