कर्मचारियों की बड़ी खबरः कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की 14 सूत्री मांगों पर मंत्रालय में होगी अहम बैठक, कमेटी के प्रमुख मनोज पिंगुआ एनपीजी से बोले...
रायपुर, 28 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की 14 सूत्रीय मांगों के सिलसिले में एक अहम बैठक 3 मार्च को मंत्रालय में होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी सिकरेट्री ने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा को लिखित में इसकी जानकारी दी है।
ज्ञातव्य है, फेडरेशन की वेतन विसंगति समेत 14 सूत्रीय मागों को लेकर राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी बनाई है। पिंगुआ कमेटी की बैठक इसके पहले भी हो चुकी है। 3 मार्च की बैठक के संबंध में एनपीजी न्यूज ने कमेटी के प्रमुख मनोज पिंगुआ से बात की। उन्होंने बताया कि कमेटी अपना काम कर रही है...विभागीय स्तर पर ब्यौरा जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के पदाधिकारी उनसे मिले थे। फेडरेशन की मांग पर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। देखें फेडरेशन को भेजे पत्र में सामान्य प्रशासन ने क्या लिखा है...