Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबरः सरकार द्वारा बांटे गए मोबाइल पर चाइल्ड प्रोर्नोग्राफी, सीबीआई ने युवक से जब्त किया मोबाइल, दिल्ली मुख्यालय किया तलब

बड़ी खबरः सरकार द्वारा बांटे गए मोबाइल पर चाइल्ड प्रोर्नोग्राफी, सीबीआई ने युवक से जब्त किया मोबाइल, दिल्ली मुख्यालय किया तलब
X
By NPG News

रायपुर, कोरबा, 17 नवंबर 2021। चाइल्ड पोर्नाेग्राफी केस में कल 14 राज्यो के 77 ठिकानों में मारे गए छापों के तहत कोरबा में भी मारे गए छापे में में सीबीआई टीम ने दर्री के बाकिमोगरा गांव के युवक से शासकीय योजना के तहत दिए गए मोबाइल को जब्त किया है। सीबीआई की टीम ने युवक के मोबाइल को जब्त कर दो दिनों में दिल्ली मुख्यालय में पहुँचने का नोटिस दिया है। 14 नवम्बर को सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नाेग्राफी के तहत 23 एफआईआर दर्ज कर कल 14 राज्यो के 77 ठिकानों पर दबिश दी थी। इसी क्रम में सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम ने कल सुबह कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र के बाकिमोगरा निवासी जमीन दलाल छत्रपाल के यहां भी छापा मारा था। सीबीआई की टीम अपने साथ गवाही के रूप में एसईसीएल के दो अफसरों को भी साथ लायी थी। सीबीआई की टीम ने छत्रपाल के मोबाइल को जब्त कर चेक किया, पर उसमे चाइल्ड पोर्नाेग्राफी से सम्बंधित कोई भी कंटेट युवक से तात्कालिक तौर पर नही मिले। बहरहाल, सीबीआई टीम ने उसकी गिरफ्तारी न करते हुए अपने साथ लाये दो गवाहों के सामने उसके मोबाइल की जब्ती बना कर उसे दो दिनों में दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय तलब किया है।

Next Story