Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर-मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका: 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स हो जाएंगे महंगे, इतनी बढ़ी टैरिफ...26 नवंबर से लागू होगी नई कीमत

बड़ी खबर-मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका:  26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स हो जाएंगे महंगे, इतनी बढ़ी टैरिफ...26 नवंबर से लागू होगी नई कीमत
X
By NPG News

नईदिल्ली 22 नवम्बर 2021. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 26 नवंबर, 2021 से अपने प्रीपेड टैरिफ को संशोधित करने का फैसला किया है. एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया है. एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी. कंपनी ने कहा, भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू 200 रुपये होना चाहिए. अब यह 300 पर होना चाहिए ताकि कैपटिल पर उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर्स मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) कम से कम 200 रुपये और अधिकतम 300 पर होना चाहिए, ताकि पूंजी पर एक उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके, जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है.

कंपनी ने आगे कहा, 'हम यह भी मानते हैं कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा1 इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एयरटेल को भारत में 5जी को रोल आउट करने के लिए काफी जगह देगा. इसलिए, पहले कदम के रूप में हम नवंबर के महीने के दौरान अपने टैरिफ को पुनर्संतुलित करने का कदम उठा रहे हैं. हमारी नई टैरिफ 26 नवंबर, 2021 से प्रभावी होंगी.'

कंपनी ने कहा कि सभी प्रीपेड पैक की नई टैरिफ 26 नवंबर, 2021 से www.airtel.in पर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही, 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ 75 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया जाएगा, जबकि 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ 149 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया जाएगा.

Next Story