Begin typing your search above and press return to search.

सरकार का बड़ा फैसला: विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल की जगह CM होंगी चांसलर....

सरकार का बड़ा फैसला: विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल की जगह CM होंगी चांसलर....
X
By NPG News

कोलकाता 26 मई 2022. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। बंगाल में अब गवर्नर की जगह मुख्यमंत्री खुद यूनिवर्सिटी की चांसलर होंगी। बंगाल सरकार के मंत्री ब्रत्य बसु ने इसकी जानकारी दी है. ब्रत्य बसु ने कहा कि इस कानून में संशोधन के लिए जल्द ही विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा. राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मतभेदों के बीच बंगाल सराकर ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही विश्विद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बंगाल में रस्साकसी की खबरें सामने आई थीं। बंगाल की ममता सरकार ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार की सहमति के बिना कई कुलपतियों की नियुक्ति कर दी। इसलिए राज्यपाल की शक्तियां कम करने के लिए ममता सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।

मालूम हो कि, इस साल जनवरी में सीएम ममता ने गवर्नर जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था. ममता ने कहा था कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने जगदीप धनखड़ को ब्लॉक कर दिया. इस दौरान ममता बनर्जी ने गर्वनर धनखड़ पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।


Next Story