बिग ब्रेकिंगः ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने दिया शिवलिंग वाली जगह सील करने का आदेश, मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 16 मई 2022। वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से बड़ी खबर आ रही है। तीन दिन के सर्वे के आखिरी दिन आज 12 फीट व्यास शिवलिंग मिला है। वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग वाली जगह को सील करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट से कहा है कि शिवलिंग स्थल को पूर्णत सुरक्षित और संरक्षित किया जाए...इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी इन तीनों अधिकारियों की होगी। कोर्ट ने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से क्या-क्या किया गया है, इसके सुपरविजन की जिम्मेदारी पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की होगी।
नंदी के ठीक सामने मिला शिवलिंग
बताया जा रहा है कि नंदी के ठीक सामने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजू खाने में शिवलिंग मिला है। वजू खाने का पहले पानी खाली कराया गया। बताया गया कि जैसे ही शिवलिंग मिला, परिसर में हर-हर महादेव का नारा लगने लगा। वहीं मुस्लिम पक्ष ने किसी भी तरीके के दावों को बेबुनियाद बताया है।
तीन दिन के सर्वे का काम आज पूरा हो गया। कोर्ट कमिश्नर कल 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करेंगे। कोर्ट के आदेश पर ये सर्वे किया गया।
हालांकि, हिन्दू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में बाबा मिल गए हैं। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इसे खारिज किया है। उधर, मुस्लिम पक्ष वाराणसी कोर्ट के सर्वे के आदेश के खिलाफ सुपी्रम कोर्ट पहुंच गया है। कल इस पर सुनवाई होगी।