Begin typing your search above and press return to search.

बिग ब्रेकिंग: 19 दिनों में 82 मौतें... जिन्होंने दोनों डोज नहीं लिए उनकी संख्या 51..इनमें भी 11 ऐसे जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी..वैक्सीन लगी होती तो शायद 51 ज़िंदा होते

बिग ब्रेकिंग: 19 दिनों में 82 मौतें... जिन्होंने दोनों डोज नहीं लिए उनकी संख्या 51..इनमें भी 11 ऐसे जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी..वैक्सीन लगी होती तो शायद 51 ज़िंदा होते
X
By NPG News

रायपुर,20 जनवरी 2022। नए साल के 19 दिन बीत चुके हैं, और इन 19 दिनों में 82 मौतें कोविड से हो चुकी हैं। इन में भी सबसे ज़्यादा आंकडे उनके हैं जिन्होंने कोविड से बचने के लिए वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी। मरने वालों में केवल तीन ऐसे हैं जिनकी आयु 14 बरस से कम थी, याने मरने वाला हर मरीज़ उस श्रेणी में था जिसे टीका लग सकता था।

जो आंकडे हैं उसके अनुसार 19 दिनों में 82 मौतें दर्ज की गई हैं, इनमें से 51 ऐसे थे जिन्होंने कोई वैक्सीन या कि प्रचलित वैक्सीन की दोनों में से कोई डोज नहीं ली थी। सात ऐसे थे जिन्होंने केवल एक डोज ली थी। वे 51 जिन्होंने एक भी डोज नहीं ली उनमें से 11 ऐसे थे जिनमें कोई बीमारी नहीं पाई गई।

मरने वाले मरीज़ों में हालाँकि 23 ऐसे भी मरीज़ थे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। लेकिन इन 23 को लेकर मेडिकल रिपोर्ट यह बताती है कि इन्हे दिगर गंभीर बीमारियाँ थी, और वे बीमारियाँ अपने विकराल स्वरुप में आ गई थीं।

कोरोना की प्रदेश में औसतन पॉजीटिवटी दर लगातार दस से अधिक है। राजधानी में तो यह आँकड़ा 25 फ़ीसदी को भी पार कर जा रहा है। मौत के आँकड़ों की तुलना शायद दूसरे वेव से होने की वजह से हालात भयावह होते हुए भी उतने भयावह नहीं माने जा रहे हैं।

वैक्सीन को लेकर उदासीनता जानलेवा हो रही है यह बीते 19 दिन के आंकडे साबित कर रहे हैं। बेहतर हो कि लोग अब भी जागरुक हों और वैक्सीन लगवाएं, साथ ही कोरोना की इस तीसरी लहर को पूरी गंभीरता से लें ताकि मौत के आंकडे उनकी अपनी लापरवाही से खुद उनके रुप में तो ना ही बढ़े।

Next Story