Begin typing your search above and press return to search.

CG में OBC आरक्षण पर बड़ा आरोप: भाजपा बोली- जिसकी याचिका पर आरक्षण पर रोक, उसे बनाया शोधपीठ का अध्यक्ष; प्रदेशभर में धरना

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, क्वांटिफाएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट में 38% ओबीसी छत्तीसगढ़ में

CG में OBC आरक्षण पर बड़ा आरोप: भाजपा बोली- जिसकी याचिका पर आरक्षण पर रोक, उसे बनाया शोधपीठ का अध्यक्ष; प्रदेशभर में धरना
X
By NPG News

रायपुर, 24 मई 2022। छत्तीसगढ़ में ओबीसी को 27% आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर ओबीसी आरक्षण लागू नहीं करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के ओबीसी नेताओं ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं देना चाहते, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका लगवाते हैं। जिस व्यक्ति की याचिका पर हाईकोर्ट से 27% आरक्षण के फैसले पर रोक लगती है, उसे शोधपीठ का अध्यक्ष बनाकर उपकृत किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक क्वांटिफाएबल डाटा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में 1.18 करोड़ ओबीसी की संख्या बताई है। इसके हिसाब से ओबीसी की संख्या कुल आबादी की 38% है।

राजधानी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी व रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में संयुक्त एक दिवसीय धरना दे कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की पिछड़ा वर्ग समाज के साथ छल करना बंद करे। ग्रामीण अध्यक्ष साहू ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की थी तो क्या सभी कानूनी पहलुओं पर विचार नहीं किया था या केवल वोट बटोरने के लिए घोषणा की थी। 2019 से 2022 आ गया अब तक पिछड़ा वर्ग समाज को किया वादा पूरा नहीं किया है। यदि समय रहते ये मांगें पूरी नहीं हुई तो सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। कार्यक्रम में मोतीलाल साहू , श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, नंदे साहू, भारत वर्मा, सुनीता मानिकपुरी, ओंकार बैस, शांतनु साहू आदि मौजूद थे।

Next Story