Begin typing your search above and press return to search.
SSP की बड़ी कार्रवाई...एक दर्जन हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, IPL में महादेव एप के जरिए सट्टेबाजों को संरक्षण देने का आरोप

दुर्ग, 05 अप्रैल 2022। आईपीएल में ऑनलाइन एप महादेव के जरिए सट्टेबाजी में संलिप्तता के मामले में एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने दर्जनभर हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है। इन सबके खिलाफ जांच की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद हाल में पूरे प्रदेशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दुर्ग में एसएसपी मीणा के निर्देशन में महादेव एप से सट्टा चला रहे कई बड़े लोगों पर एफआईआर करने के साथ ही आईबी को लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए भी पत्र लिखा है। इसकी जांच के दौरान जो मामले सामने आए हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि लाइन अटैच किए गए कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि एक-दो सीनियर भी संरक्षण दे रहे थे, लेकिन उन्हें बचाने के लिए निचले स्टाफ पर कार्रवाई की गई है।
Next Story
