Begin typing your search above and press return to search.

CG News- भूगोल बार में फिर मारपीट: लुंगी, चप्पल में आये युवक को बाउंसरों ने बेदम पीटा, जुर्माना भी मांगने लगे...

CG News- भूगोल बार में फिर मारपीट: लुंगी, चप्पल में आये युवक को बाउंसरों ने बेदम पीटा, जुर्माना भी मांगने लगे...
X
By NPG News

बिलासपुर। न्यायधानी के चर्चित भूगोल बार की कारस्तानियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिला अफसरों से दुर्व्यवहार, गौरांग बोबड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौली ड्रग्स केस में यहां के मैनेजर की संलिप्तता से चर्चित हुआ भूगोल बार फिर मारपीट के मामले में चर्चाओं में है। बीती रात यहां के संचालक व बाउंसरों ने अन्ना ड्रेस में पहुँचे युवक से जम कर मारपीट कर दी। मारपीट में घायल युवक ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित मैग्नेटो माल में भूगोल बार का संचालन होता है। यहां डिस्को के साथ ही पीने खाने की भी व्यवस्था है। शहर के युवक युवतियों की भीड़ बार मे लगी रहती है। ताजा मामला कल बीती रात का है। कल रात रिंग रोड नम्बर दो पन्ना नगर मे रहने वाला विशाल मसीह अपने दो साथियों राहुल सोनवानी व दीपक सारथी के साथ भूगोल बार पहुँचा था। विशाल ट्रांसपोर्ट का काम करता है। यहां पहुँचे युवक साऊथ इंडियन ड्रेस लुंगी व स्लीपर चप्पल में बार गए हुए थे। अर्थात लुंगी व स्लीपर तथा शर्ट पहन कर युवक बार मे पहुँचे थे। युवकों के अनुसार उन्हें इस ड्रेस में देखकर बाउंसरों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जब उन्होंने कारण पूछा तो कहा कि इस ड्रेस में अंदर नही जा सकते हैं। युवकों ने बताया कि यह भारतीय परिधान हैं और कहा कि जब पायजामा कुर्ता पहन कर यहां एंट्री मिलती है तो लूंगी में क्यो नही। जिस पर बाउंसरों ने एंट्री नही देने की बात कही और कहा कि यदि इस ड्रेस में एंट्री चाहिए तो पर हेड 1 हजार के हिसाब से तीन युवकों के तीन हजार रुपये एंट्री फीस भरनी होगी। इसी दौरान बार आये अन्य लोग बिना एंट्री फीस के अंदर जा रहे थे। जिन्हें देख युवकों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब बाकी लोगो को बिना किसी एंट्री फीस अंदर जाने दिया जा रहा है तो उनसे भी एंट्री फीस न ली जाए। अंदर जो खाने पीने का बिल होगा वो हम पटा देंगे।

पर बाउंसर बिना एंट्री फीस के अंदर नहीं जाने देने पर अड़े थे। जिस पर युवक एंट्री फीस देने को राजी हो गए। उसी समय बार का संचालक अंकित अग्रवाल व उसका भाई अनिरुद्ध अग्रवाल आ गए और उन्होंने एंट्री फीस में भी इस ड्रेस में एंट्री नही देने की बात कहते हुए विशाल मसीह के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर बाउंसरों के साथ मिलकर विशाल मसीह की हॉकी, बेसबॉल से जम कर पिटाई कर दी। विशाल ने पुलिस को बताया कि मारपीट से उसके सिर, दाहिने हाथ की कलाई,बाई हथेली ,बाएं जांघ व पीठ में चोट लगी है। पुलिस ने बार संचालक व बाउंसरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

इस बार में कुछ वर्ष पहले गौरांग बोबड़े नाम के युवक की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामला खूब उछला और शहर के समाजसेवियों ने बार का जम कर विरोध किया। जिसके बाद शहर के कई बड़े घरों के युवाओं को पुलिस ने आरोपी भी बनाया था। कुछ माह पहले पुलिस अधिकारियों की पार्टी के दौरान महिला डीएसपी से अभद्रता व हुज्जत की गई थी। विरोध करने पर उनके अफसर पति के साथ मारपीट भी की गई। तब भी यह बार चर्चाओं में रहा। करीबन एक माह पूर्व बार का मैनेजर चकरभाठा थाना क्षेत्र में मौली ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे उसने बार संचालक अंकित अग्रवाल के कहने पर बार आने वाले लोगो को ड्रग्स बेचने की बात कही थी। पर फिर भी पुलिस ने उसे आरोपी नही बनाया था। चर्चा तो यहां तक थी कि बार संचालक अंकित अग्रवाल को भी बार मैनेजेर के साथ पुलिस ने पकड़ा था पर उसे छोड़ दिया गया। जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हो गए।

Next Story