Bhopal Metro: मेट्रो ट्रेन के नक्शे में अब भोपाल का नाम भी, इंजन और ट्रेन पहुंचा, किसी भी दिन ट्रायल रन
Bhopal Metro: भोपाल नगर वासियों का मेट्रो ट्रेन में सफ़र करने का इंतजार ख़त्म होते नज़र आ रहा है। रविवार देर रात मेट्रो कोच भोपाल पहुंच गया, जिसे सोमवार की सुबह करीब 10 बजे भोपाल के सुभाष नगर डिपो के अनलोडिंग वे में क्रेन की सहायता से सुरक्षित उतारा गया।
Bhopal Metro: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जल्द ही मेट्रो ट्रेन सेवा प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए इंजन और बोगियां आज भोपाल पहुंच गई। अफसरों ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल रन में हरी झंडी मिलने के बाद किसी भी दिन मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें, भोपाल के साथ इंदौर में भी मेट्रो सेवा प्रारंभ होने जा रही है। वहां ट्रायल रन किया जा चुका है। इंदौर और भोपाल मेट्रो में कलर का फर्क रहेगा। इंदौर का मेट्रो येलो कलर का होगा तो भोपाल का आरेंज।
भोपाल नगर वासियों का मेट्रो ट्रेन में सफ़र करने का इंतजार ख़त्म होते नज़र आ रहा है। रविवार देर रात मेट्रो कोच भोपाल पहुंच गया, जिसे सोमवार की सुबह करीब 10 बजे भोपाल के सुभाष नगर डिपो के अनलोडिंग वे में क्रेन की सहायता से सुरक्षित उतारा गया। मेट्रो ट्रेन के इंजन और कोच को 106 और 74-74 पहिये वाले ट्राले में लोड कर 12 सितम्बर को गुजरात के बड़ोदरा के सांवली से रवाना किया गया था। भोपाल पहुंचने में करीब 600 किलोमीटर की दुरी तय की और 6 दिन का वक्त लिया। राजधानी भोपाल में पिछले कुछ महीनो से भोपाल मेट्रो का कार्य काफी रफ़्तार पकड़ा हुआ था।
भोपाल मेट्रो के इस कारिडोर में कुल आठ स्टेशनो के बीच मेट्रो दौड़ेगी। एम्स अस्पताल, अलकापुरी, बोर्ड आफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टाकीज, डीबी माल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा हर तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। कोच के परीक्षण के बाद ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर का होगा जो सुभाषनगर स्टेशन से बिछाई गई आरेंज लाइन में किया जाएगा। मेट्रो के ट्रायल रन के बाद दिल्ली से टीम आएगी जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां करेंगी। इसके बाद अगले साल मई-जून 2024 में कमर्शियल/पैसेंजर आपरेशन का संचालन किया जाएगा।