CG News फ़ोटो-वीडियो भाजयुमो का उग्र प्रदर्शन: सब इंस्पेक्टर, महिला पुलिसकर्मी सहित कई कॉन्स्टेबल घायल, किसी के कपड़े फटे तो किसी को आई चोट...
रायपुर। भाजयुमो के उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चोटे आई है। राजधानी पुलिस ने मामले में पीड़ित पुलिसकर्मियों के फोटोज और एक वीडियो जारी किये हैं। जारी वीडियो में भाजयुमो के कार्यकर्ता पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं फ़ोटो में सब इंस्पेक्टर, महिला पुलिसकर्मी और कॉन्स्टेबल घायल हालात में दिखाई दे रहे है। पुलिस दवारा जारी की गई प्रेसनोट...
''आज भारतीय जनता पार्टी /भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव का आह्वान किया गया था। जिसके तारतम्य में प्रशासन/पुलिस द्वारा कुछ स्थानों में बेरिकेटिंग कराई गई थी। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी/भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 8000 से 9000 की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुये।
कार्यक्रम पश्चात् जब रैली निकाली गई तब भारतीय जनता पार्टी/भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेट्स को तोड़ा गया एवं कई स्थानो में कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की गई, जिसमें कुछ पुलिस वालों को चोटे आयी और कुछ को फ़्रैक्चर हुआ है । लगभग 461 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल ले जाया गया है। सभी की रिहाई की जा चुकी है।''
देखें नीचे तस्वीर और वीडियो को...
नीचे घायल पुलिसकर्मियों की फोटो देखें...