Begin typing your search above and press return to search.

भाभीजी घर पर हैं'... 'मलखान' का निधन... क्रिकेट खेलते समय अचानक गिरने से मौत

भाभीजी घर पर हैं... मलखान का निधन... क्रिकेट खेलते समय अचानक गिरने से मौत
X
By NPG News

मुंबई। 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को क्रिकेट खेलते वक्त दीपेश भान भाग गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। निधन की खबर पर उनके फैंस को यकीन नहीं हुआ। 'भाभीजी घर पर हैं' के लोकप्रिय किरदार मलखान सिंह यानी दीपेश भान के निधन के की पुष्टि असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत और एक्टर वैभव माथुर ने भी की है।

मलखान यानी दीपेश भान का अलीगढ़ में आना-जाना लगा रहता था। दीपेश भान अलीगढ़ में कई बार अलग-अलग प्रयोजन से आए, और अपने चाहने वालों से खुलकर मिला करते थे। मलखान 5 महीने पहले 26 फरवरी 2022 को आभा ग्रैंड होटल में आए थे, जहां उन्होंने अलीगढ़ के उभरते सिंगर आयुष सक्सेना की एलबम नखरो रानी की लॉन्चिंग की थी। यह मलखान का अलीगढ़ में अंतिम बार आना हुआ।

रोहिताश के अलावा सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय और बिनैफर कोहली ने भी दीपेश के जाने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'हम सभी हमारे प्यार दीपेश भान के यूं अचानक चले जाने से बेहद दुखी और शॉक हैं. वह भाबीजी घर पर हैं के सबसे डेडिकेटेड एक्टर्स में से एक थे. वह हमारे परिवार की तरह थे। हम सभी उन्हें बेहद मिस करेंगे. उनके परिवार को हमारी तरफ संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

Next Story