Bemetara Violence News: बिरनपुर में पिता पुत्र हत्या मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल...
bemetara violence news रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा बिरनपुर में पिता पुत्र की हत्या मामले पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ 302 के अलावा अलग से धारा 147, 148, 149, 153 जोड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में टाकेश्वर सिन्हा पिता गौतम सिन्हा उम्र 28 वर्ष ग्राम चेचान मेटा, थाना साजा, दूध नाथ साहू पिता कमल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई, मनीष वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी थाना साजा, अरुण रजक पिता मनहरन रजक उम्र 18 वर्ष ग्राम ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई, भोला निषाद पिता श्रवण निषाद उम्र 23 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा, राजकुमार निषाद पिता संजय निषाद उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा, समारू नेताम पिता जेठू नेताम उम्र 43 वर्ष ग्राम कोरवाय थाना साजा, पुरन पटेल पिता हेमकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा शामिल है
मालूम हो कि बंद 10 अप्रैल को बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल और वीएचपी ने बंद का आह्वान किया था। बिरनपुर गांव में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस आये थे। बिरनपुर शक्तिघाट निवासी रहीम उर्फ मन्नू और पुत्र ईदुल बकरी चराने निकले थे। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।
हत्याकांड में सात दिनों तक चली जांच के दौरान पुलिस ने वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विशलेशण के आधार पर आठ की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
बता दें, बेमेतरा से 30 किलोमीटर दूर स्थित साजा थाना के बिरनपुर गांव से लगे आसपास के क्षेत्र में बडी संख्या में साहू समाज के लोग रहते है। कुछ समय पहले हिन्दू समुदाय की 2 लड़कियों ने मुस्लिम समुदाय के लड़कों से प्रेम विवाह कर लिया था। इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में उस समय जमकर विवाद भी हुआ था। धीरे-धीरे विवाद तो शांत हुआ पर इस बात को लेकर दोनों सामुदाए के लोगों में एक दूसरे के प्रति आक्रोश था ही।
शानिवार 8 अप्रैल को भी दो लड़कों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। एक लड़के ने दूसरे लड़के पर बोतल फोड़ दी थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के लोग भी वहां डंडा, पत्थर, राॅड और धारदार हाथियार लेकर पहुंच गये। दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर हमला कर दिए। हमले की जानकारी जब साजा पुलिस को हुई तो सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर ने भीड़ में घुसकर लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। कुछ लोगों ने तो गाड़ियों में भी आग लगा दी। इस घटना में गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।
Bemetara violence-छत्तीसगढ़ में अफ़वाह फैलाने वाले जाएंगे जेल... बेमेतरा, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित इन जिलों के SP ने जारी किया ऐसा आदेश, पढ़ें
Bemetara violence रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी तथा बेबुनियाद खबरें और अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे, भ्रम, दहशत फैलाने वालों को जेल भी हो सकती है। इसे लेकर प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा सहित कई जिलों में पुलिस प्रसाशन ने आदेश जारी किया गया है, पढ़ें पूरी खबर...
Bemetara Violence: Photo-बेमेतरा के बिरनपुर में लौट रहा अमन चैन: पुलिस की पुख्ता व्यवस्था, ग्रामीणों को दी जा रही राशन-पानी और स्वास्थ्य की सुविधा
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में अमन चैन फिर से लौट रहा है। शांति समिति की बैठक में समाज प्रमुखों और ग्रामीणों की पहल कामयाब होते दिख रही है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी समाज प्रमुखों और ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे गांव में पहले की तरह अमन-चैन कायम रखेंगे। बैठक का सकारात्मक असर गाँव में दिख रहा है। गांव में माहौल तेजी से शांति की ओर है। पढ़ें पूरी खबर...